बॉलीवुड अभिनेत्री Disha Patani ने Jacqueline Fernandez के अंदाज में किया Photo Click
बॉलीवुड अभिनेत्री Disha Patani अपने वर्कआउट पर काफी ध्यान देती है। इसके साथ रिजल्ट वह फैन्स को दिखाना नहीं भूलतीं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री Disha Patani अपने वर्कआउट पर काफी ध्यान देती है। इसके साथ रिजल्ट वह फैन्स को दिखाना नहीं भूलतीं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहती है। हाल ही में उन्होनें अपनी स्टोरी में कुछ तस्वीरें शेयर की। दिशा पटानी इनमें अपने ऐब्स फलॉन्ट करती दिख रही हैं।
उनके इन फोटोज से फैन्स को जैकलीन फर्नांडिस की तस्वीर याद आ गई। बीते दिनों उन्होंने भी ऐब्स दिखाते हुए ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी। दिशा पटानी अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके वेकेशन के फोटोज खूब वायरल होते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और ऐसी तस्वीर शेयर की थी जो कि चर्चा में है। दिशा की तस्वीर में उनकी फिट बॉडी दिख रही है और यह तस्वीर जैकलीन की पुरानी तस्वीर की याद दिला रही है।
Disha Patani की Upcoming फिल्म
जैकलीन की इस तस्वीर पर कई मीम बने थे और यह खूब वायरल थी। इसके बाद जैकलीन ने एक बैक एंड वाइट में दूसरी टॉप लेस तस्वीर शेयर की अभिनेत्री की यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। इस तस्वीर पर अभिनेत्री उर्वशी रूटेला ने कमेंट में लिखा था ‘ इंटरनेट पिघल रहा है देवी’। आपको बता दें, जैकलीन की यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी तैहलका मचाई थीं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो जैकलीन अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इस बीच अक्षय कुमार को कोरोना हो गया और जैकलीन और नुसरत भरूचा ने खुद को आइसोलेट किया है।
यह भी पढ़ें
- The Big Bull Review: Comedy मूवी में ही जमते हैं Abhishek Bachchan, यकिन नहीं होता तो पढ़ लिजिए
- दुर्घटना के समय 80 मील प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे Golfer Tiger Woods
वहीं दिशा पाटनी सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिखेंगी। फिल्म इस ईद को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर कम ना हुई तो यह अगल साल ईद तक टल सकती है। यह जानकारी खुद सलमान खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी थी।