काबुल में फिर हुआ बम विस्फोट, 20 की मौत

काबुल: अफगानिस्तान के राजनयिक जिले में सोमवार को दो बम विस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने सूत्रों को बताया, “मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह लगभग आठ बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 9 में शाश डराक इलाके में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया।”
हालांकि, दूसरे विस्फोट की जानकारियां अभी उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। देश की प्रमुख खुफिया एजेंसी के मुताबिक, यह घटना राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के उपकार्यालय के पास हुई। इस क्षेत्र में कई विदेशी दूतावास, नाटो के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों का मुख्यालय और कई आवासीय इमारतें भी हैं।