राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना, ट्रेन रोकी

लखनऊ। राजधानी एक्सप्रेस में आज उस समय हडकम्प मच गया जब उसमें बम होने की सूचना मिली। ट्रेन को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। ये ट्रेन दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी।
गाजियाबाद-राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद कोच बी-6 में जीआरपी के जवान तलाशी में जुट गए। बम की सूचना होने की वजह से प्लेटफार्म से लोगों को दूर कर दिया गया है। वहीं बम निरोधक दस्ते को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।