फेस्टिवल सीजन में ले आएं सस्ता और बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली: अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में सस्ता और बेहतरीन फीचर्स वाला फोन लेने की सोच बनाए हैं। तो हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। जो कम कीमत और बेहतर फीचर्स से लैश होंगे।

हम जिन स्मार्टफोन की बात करने जा रहे हैं। इनफिनिक्स स्मार्ट 3 प्लस, रियलमी सी2 और रियलमी 9A शामिल है। ये सभी फोन कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको मिल सकते हैं। तो आइये इन फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
Realme C2 स्पेसिफिकेशन

- डिस्प्ले- 6.1 इंच का HD+ डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल
- प्रोसेसर- 2.0GHz मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर
- स्टोरेज- 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 13+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 4000mAH
- कीमत- 6,999 रुपये
Infinix Smart 3 Plus स्पेसिफिकेशन

- डिस्प्ले- 6.2 इंच HD+ डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल
- प्रोसेसर- 2.0GHz मीडियाटेक A22 क्वाड-कोर
- स्टोरेज- 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 13+2 लो लाइट मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 3500mAH
- कीमत- 6,999 रुपये
Redmi 9A स्पेसिफिकेशन

- डिस्प्ले- 6.53 इंच HD+ डिस्प्ले, रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल
- प्रोसेसर- 2.0GHz मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर
- स्टोरेज- 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
- कैमरा- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
- बैटरी- 5000mAH
- कीमत- 6,799 रुपये
ये भी पढ़ें: Samsung जल्द लांच करेगा Galaxy M31 Prime, बैटरी होगी दमदार