Budget 2021 Live: जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान

नई दिल्ली: मोदी सरकार वित्त वर्ष 2021-2022 का आम बजट पेश कर रही है। इस बजट को संसद भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं। बजट में कोरोना वायरस महामारी से जूझती अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए कई ऐलान किए जा सकते हैं। वहीं आम आदमी को सरकार से रोजगार, टैक्स में रियायत, महंगाई जैसे मुद्दों पर राहत की उम्मीद है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा को लेकर भी अहम घोषणा की जा सकती है। इस आम बजट की मुख्य बातें हम आपको बताते रहेंगे।
उज्ज्वला योजना में और लोगों को जोड़ा जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में ऐलान किया कि उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना की भी शुरुआत की जाएगी।
बिजली विभाग के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बिजली क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की स्कीम लॉन्च की। इस स्कीम से देश में बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम करेगा। बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।
रेलवे के लिए बड़ा ऐलान
कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को 1.10 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का किया ऐलान। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी।