प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद, किसान की गोली मारकर हत्या

बागपत: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। उन्हें किसी काभी खौफ नहीं है। पुलिस प्रशासन भी बढ़ रहे अपराधों पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। एक ताजा मामला बागपत जिले से आया है। जहां बदमाशों ने खेत में काम कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला बागपत जिले के के रमाला क्षेत्र का है। जहां किरठल निवासी किसान इरशाद खेत में काम करने गया था। तभी गन्ने के खेत में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने किसान को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं हत्या के डर से उसके पुत्र जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। किसान की हत्या के बाद हत्यारे हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
वहीं परिजनों के अनुसार गांव में प्रधानी के चुनाव को लेकर दूसरे पक्ष से रंजिश चली आ रही थी। मृतक के बेटे सद्दाम ने ग्राम प्रधान पति धर्मेन्द्र किरठल, सतेन्द्र मुखिया निवासी सुन्हेड़ा व सुभाष उर्फ छोटू निवासी सिसौली जिला मुजफ्फरनगर व एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बदहाल व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा