यूपी में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बारातियों के साथ जमकर की लूटपाट

जौनपुर: यूपी में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहा हैं। वह खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जौनपुर से सामने आया है। जहां बाइक सवार असलहों से लैश बदमाशों ने बारातियों के साथ जमकर लूटपाट की।
पूरा मामला जौनपुर-प्रतापगढ़ जिले की सीमा के निकट सदिका गांव का है। जहां बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बोलेरो सवार बारातियों के मोबाइल, पर्स लूट लिए।
यह भी पढ़ें: बिडेन ने कहा, सौ दिनों में 10 करोड़ डोज होंगे उपलब्ध
पुलिस के अनुसार बारात कटघरा से प्रतापगढ़ जा रही थी। बारात वे सदिका गांव के पास पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पांच मोबाइल और सभी करीब दस हजार से अधिक रुपये लूट लिए। बदमाश इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर: पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से चार घायल