टिकट वापस कर दो नहीं तो….

कानपुर। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी मनीष बाजपेयी को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया जिसने फोन पर टिकट वापस न लेने पर जान से मरने की धमकी भी दे डाली। जिसके बाद मनीष ने कानपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।
वहीं मनीष ने बताया कि कल शाम जब वो किसी से फोन पर बात कर रहे थे इसी दौरान मोबाईल पर एक अनजान नंबर से लगातार मिस्डकॉल आ रही थी। जिसके बाद कल देर रात जब वो अपने घर पहुंचे तो फिर उसी नंबर पर फोन आया और फोन करने वाले शख्स ने अपना टिकट वापस करने की बात कही और बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। मनीष की दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और नंबर की जांच कर रही है।