दो महीने के लिए टला कान फिल्म महोत्सव, जाने कब होगा यह समारोह

नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) को स्थगित कर दिया गया है। कान फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival 2021) के आयोजकों ने बयान जारी कर महामारी के कारण इस समारोह को अगले दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है।
कान फिल्म महोत्सव के 74वे संस्करण को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन सामने आने और विश्व में इस महामारी की गंभीर होती स्थित को देखते हुए कान फिल्म महोत्सव 2021 संस्करण को आयोजकों ने 6 जुलाई से 17 जुलाई के बीच आयोजित करने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़े: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने फैंस को दी खुशखबरी, जल्द ही…
कान फेस्टिवल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि पहले इस समारोह का आयोजन 11 से 22 मई के बीच प्रस्तावित था, लेकिन महामारी (Coronavirus Pandemic) की गंभीरता को देखते हुए इसे दो महीनों के लिए ताल दिया गया है।
74e EDITION : REPORT DE DATES
Initialement prévu du 11 au 22 mai, le Festival International du Film de Cannes aura lieu du mardi 6 au samedi 17 juillet 2021. #Cannes2021— Festival de Cannes (@Festival_Cannes) January 27, 2021
बता दें कि कान फिल्म महोत्सव की शुरआत 1939 से हुई थी और यह विश्व के सबसे सम्मानजनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है।
इसे भी पढ़े; छोटे भाई के आंसू व्यर्थ नहीं जाएंगे, बाबा टिकैत का एक- एक सिपाही दिल्ली कूच करें- नरेश टिकैत