नैनीताल में पर्यटकों की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, 4 गंभीर घायल

नैनीताल। सरोवरनगरी से लौट रहे हरियाणा के पर्यटकों का वाहन तेज रफ्तार के चलते पैराफिट से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार चालक ताराचंद और उनकी पत्नी शिवानी को ज्यादा चोटें आयी हैं। घटना की सूचना मिलते ही ज्यूलीकोट चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकाला और 108 की मदद से हल्द्वानी अस्पताल भेजा। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।