लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत

आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। इनमें दो महिलाएं हैं।
यह हादसा शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे हुआ है। बताया गया है कि कार सवार लखनऊ की ओर जा रहे थे। चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुई कार एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 21 के समीप पुलिया से जा टकराई।
जब्त पोत पर पकडे गए २१ भारतीयों में से ईरान ने रिहा किये 9 भारतीय
सूचना पाकर पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं व एक अन्य युवक घायल हैं, जिन्हें आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।