नहर में बस गिरने का मामला: रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, इतने लोगों की निकली लाशें

मध्यप्रदेश: सीधी जिले में बाणसागर नहर में बस गिरने के कारण 37 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिनमें से 16 महिलाएं, 20 पुरुष और एक बच्चा शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि बस को बाहर निकाल लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो गया है। लेकिन आशंका लगाई जा रही है कि कहीं कुछ लोग नहर के पानी के बहाव में बह तो नहीं गए। जिससे आसपास के संभावित इलाकों में तलाशी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि बाणसागर बांध जलाशय से जुड़ी इस नहर में 20 फीट से अधिक पानी भरा था। हादसे की सूचना के बाद सबसे पहले लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित बांध जलाशय से पानी छोड़ने का कार्य बंद कराया गया। इस वजह से नहर का जलस्तर कम हुआ और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई जा सकी।
लोगों के मुताबिक, बस सुबह सीधी से सतना के लिए रवाना हुई थी। छुहिया घाटी में जाम लगा होने के कारण बस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर पास ही स्थित दूसरे मार्ग से सतना की ओर रवाना हुई और बाणसागर बांध परियोजना की नहर में जा गिरी। यह मार्ग नहर से सटा हुआ था और बस असंतुलित होकर नहर में समा गई।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: राहुल के दौरे से पहले विधायकों का इस्तीफा, अल्पमत में पहुंची सरकार