नशे में धुत रणबीर ने किया कैटरीना को किस, फोटो हुई वायरल

मुंबई। एक तरफ जहां बीते दिनों रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं। वहीं कपूर्स की क्रिसमस पार्टी में पहुंच पर कैटरीना ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इतना ही नहीं दोनों के बीच सब कुछ ठीक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। दोनों की एक दूसरे को किस करने की फोटो सामने आई है।
ये फोटो बांद्रा के उस अपार्टमेंट की है जहां रणबीर- कैट किराए पर रहते हैं। रणबीर रात करीब 9 बजे से बालकनी में बैठे-बैठे बीयर पी रहे थे। कैटरीना 10.30 बजे अपनी शूटिंग खत्म कर से घर आईं। इसके बाद आधे घंटे तक वो दोनों बात करते रहे। इसी दौरान उन्होंने Kiss भी किया।
इस सीन को मीडिया के एक कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।