सूखे से निपटने के लिए महाराष्ट्र-एमपी पर पैसों की बारिश

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया। मध्य प्रदेश के लिए 2022 करोड़ और महाराष्ट्र को 3100 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई। यह धनराशि राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
कृषि मंत्रालय, गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय की बैठक में यह फैसला लिया गया।केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछली सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार राज्यों को अधिक पैसा दे रही है ताकि सूखे से निपटा जा सके
वैेसे उत्तर प्रदेश ने भी मोदी सरकार से वर्ष 2015-16 के लिए सूखे से निपटने के लिए लगभग 2000 करोड़ रूपए की सहायता राशि मांगी है। इस पर भी जल्द ही फैसला किए जाने की उम्मीद है।