छोटी सरदारनी ने छुआ 200 का आंकड़ा, कलाकारों ने किया दर्शकों का धन्यवाद

जिस तरह सिनेमा की कोई भी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर उसके निर्माता और कलाकार खुशी मनाते हैं, ठीक उसी तरह टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘छोटी सरदारनी’ के हाल ही में 200 एपिसोड पूरे हुए हैं। इस खुशी में शो के कलाकार और इससे जुड़े सभी लोग एक स्पेशल केक काटकर अपनी खुशी का जश्न मना रहे हैं।

खुशी के इस मौके पर अपने उत्साह को जाहिर करते हुए शो की मुख्य कलाकार निमृत कौर आहलूवालिया ने कहा, ‘इस शो को शुरू करने के बाद हमने 200 एपिसोड बिता दिए, लेकिन अभी भी ऐसा महसूस होता है जैसे यह कल ही की बात है। इस शो में मेरा अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है, और मैं अपने सभी प्रशंसकों और इस शो के दर्शकों को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहूंगी, जिन्होंने हमारा इतना सहयोग किया।

शो में मेहर का किरदार मेरे लिए मेरी जिंदगी बदलने वाला सिद्ध हुआ है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह कि शो में सरबजीत का मुख्य भूमिका में किरदार निभाने वाले अभिनेता अविनेश रेखी ने कहा, ‘हम अपने इस शो के दर्शकों के बहुत शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने हमारा अब तक इतना सहयोग किया है।

हाल ही में दर्शक इस शो में देखेंगे कि सरबजीत मेहर को फिर से धोखा देने के लिए जिम्मेदार ठहराता है। बाद में गिनी और राणा इस बात पर थोड़ा अजीब बर्ताव करते हैं, और जल्दी में अपना होटल छोड़कर निकल जाते हैं।

वहीं दूसरी तरफ मेहर, गिनी और राणा को अपना प्लान बताने के लिए कुलवंत को जिम्मेदार ठहराती है।