एयरसेल-मैक्सिस डील पर चिदंबरम ने दी सफाई, कहा- FIPB के प्रस्ताव पर सौदे को मंजूरी दी

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बम ने मंगलवार को एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सफाई देते हुए सीबीआई के आरोपों पर खुद अपना बचाव किया। चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने एफआईपीबी के प्रस्ताव पर सौदे को मंजूरी दी थी।
चिदंबरम ने अपने ट्विटर हैंडस के माध्यम से ट्ववीट कर लिखा, ”सीबीआई ने अपना आरोपपत्र एक अखबार को लीक कर दी, क्योंकि वह (सीबीआई) मीडिया ट्रायल करवाना चाहती है। सौभाग्य से हमारे कानूनी तंत्र के तहत जांच सिर्फ अदालत में हो सकती है।”
It is the FIPB that decides if a proposal falls within the competence of the FM. FIPB put up the proposal to me and I approved it along with 20 other proposals.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 27, 2018
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “विदशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) यह तय करता है कि प्रस्ताव वित्त मंत्रालय की कार्यनिर्वाह क्षमता के अधीन है। एफआईपीबी ने मेरे पास प्रस्ताव रखा और मैंने 20 अन्य प्रस्तावों के साथ इसे मंजूरी दी।”
एक रिपोर्ट में कहा कि सीबीआई ने आरोपपत्र में दावा किया है कि चिदंबरम ने एफडीआई को तकनीकी तौर पर मंजूरी प्रदान नहीं की, बल्कि वह मनगढंगत है। वह सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने एयरसेल-मैक्सिस के मामले में जानबूझकर मौजूदा दिशानिर्देश को नजरंदाज किया ताकि उसे आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास न भेजा जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने 24 अगस्त को एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में चिदंबरम से पूछताछ की थी।