विधानसभा में बाल संसद आज, डिपंल संग मौजूद रहेंगे अखिलेश

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार को विधानसभा में बाल संरक्षण आयोग की ओर से बाल संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम अखिलेश यादव अपनी पत्नी और कन्नौज की सांसद डिंपल यादव के साथ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री आजम खान समेत कई मंत्रियों और खास लोगों को बुलाया गया है।
ये है खामियां
बाल संसद के नाम पर सिर्फ एक दिन के पास बने हैं। बच्चों के माता-पिता और वॉलंटियर्स के लिए 117 पास जारी किए गए हैं। जो लिस्ट विधानसभा के आरआई को मुहैया कराई गई है, उसमें सभी के नाम हैं और इसमें लिखा है कि जय विनायक समेत 116 व्यक्ति। इस पास के लिए जो लिस्ट आरआई को दी गई है, उसमें फोटो भी नहीं लगी है।