बच्चे को बस ने रौंदा, गुस्साई भीड़ ने बसों में लगाई आग

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने आठ साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भड़की भीड़ ने रास्ता जाम कर तीन अनुबंधित बसों को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, जिले के गहिरा गांव के रमन पांडेय अपने आठ साल के बेटे रौनक और 12 साल की बेटी रिया के साथ बाइक से मोहद्दीपुर जा रहे थे। वह रामनगर कड़जहां में जीडी गोयनका स्कूल के सामने बाइक रोककर सामान लेने के लिए दुकान पर गए थे।
बेटा और बेटी सड़क किनारे खड़े थे। तभी गोरखपुर की ओर से देवरिया जा रही एक अनुबंधित बस रौनक को रौंदते हुए निकल गई। रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करके तीन अनुबंधित बसों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को शांत कराने का प्रयास आला अधिकारी कर रहे हैं। हालात नियंत्रण में हैं।