चीन की जीडीपी में उछाल, 6.8 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी

बीजिंग। चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2018 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 6.8 फीसदी बढ़कर 41,900 करोड़ युआन हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश की अर्थव्यवस्था की यह गति सरकार के वार्षिक विकास लक्ष्य लगभग 6.5 फीसदी से अधिक है।
दूसरी तिमाही में चीन की जीडीपी सालाना आधार पर 6.7 फीसदी बढ़ी है।
एनबीएस के मुताबिक, पहली छमाही में सर्विस सेक्टर सालाना आधार पर 7.6 फीसदी बढ़ा है। विकास दर बढ़ाने में सतत खपत की बड़ी भूमिका रही है।
एनबीएस के प्रवक्ता माओ शेंगयोंग ने कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था पहले छह महीनों में तेजी से बढ़ रही है।