क्लोई कार्दशियां ने दिया बेटी को जन्म, मना रहीं ख़ुशी

लॉस एंजेलिस: रियेलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां ने बेटी को जन्म दिया है। यह उनकी पहली संतान है। सूत्रों के मुताबिक, क्लोई ने गुरुवार सुबह क्लेवलैंड के बाहर एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया।
बेटी के जन्म के समय कर्टनी, किम, क्रिस और क्लोई की दोस्त मलिका उनके साथ थीं। क्लोई के प्रेमी प्रेमी ट्रिस्टन थॉम्पसन भी उनके साथ थे। दोनों की यह पहली संतान है।