CLAT 2020: CLAT 2020 का रिजल्ट आज किया जायेगा घोषित, यहां देख सकते है रिजल्ट


नई दिल्ली: CLAT 2020 का रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा. CLAT 2020 के रिजल्ट को consortiumofnlus.ac.in पर देखा जा सकता है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में इस बार कुल 75, 183 आवेदकों ने आवेदन किया था. इन उम्मीदवारों में से 68,833 ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया. परीक्षा के दौरान महज 86.20 प्रतिशत परीक्षार्थी उपलब्ध रहे.
CLAT 2020 का एग्जाम 28 सितम्बर को हुआ था. कोरोना के वायरस के चलते इस बार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2020) की परीक्षा का आयोजन काफी लेट किया गया था, पहले इसे मई में ही कराया जाना था.
काउंसलिंग शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. कोरोना महामारी के कारण इस साल, एक सीट के लिए बुकिंग राशि को आधा कर दिया गया है. अब छात्रों को एक सीट बचाने के लिए बुकिंग राशि के रूप में 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा जो उन्हें आवंटित होगी. इस राशि को शिक्षण शुल्क के साथ एडजस्ट कर दिया जायेगा.
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे consortiumofnlus.ac.in पर जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- JEE Advanced परीक्षा में ‘चिराग’ ऑल इंडिया टॉपर, लड़कियों में कनिष्का ने मारी बाज़ी