नागपुर में पूर्ण रूप से (Lockdown) लागू, CM उद्धव ठाकरे ने लगवाई वैक्सीन
नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा, जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी

नागपुर: महाराष्ट्र में कोरना वायरस (Corena Virus) के बढ़ते मामले को देखते हुए नागपुर (Nagpur) जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने यह ऐलान करते हुए कहा कि नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन (Lockdown) लागू रहेगा। लॉकडाउन नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 13,659 नए COVID-19 मामले, 9,913 रिकवरी और 54 मौतें दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के जे.जे. अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाई।
नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा। लॉकडाउन नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी: नागपुर ज़िला संरक्षक मंत्री नितिन राउत
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021
BMC के आंकड़े
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बताया कि मुंबई (Mumbai) में पिछले 2 महीनों में जो कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं उसका 90% हाउसिंग सोसायटी में पाया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) COVID-19 के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामलों की संख्या 1,12,85,561 हुई है। कोरोना संक्रमण से 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,09,38,146 है।
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के जे.जे. अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज़ ली। #COVID19 pic.twitter.com/3iXBYanjee
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2021
यह भी पढ़े: Motivational Speaker सद्गुरु को लेकर भड़की Kangana , Tweet में मचाया धमाल
कोरोना सैंपल जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,42,58,293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,78,416 सैंपल कल टेस्ट किए गए है। दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 370 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मृत्यु हुई।
मिजोरम में संक्रमण का आंकड़ा
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार के मुताबिक मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,434 है जिसमें 9 सक्रिय मामले, 4,415 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।
यह भी पढ़े: ताजमहल (Taj Mahal) में शिव पूजा करने वाले पदाधिकारी हिरासत में, जानिएं पूरा मामला