कॉफी मग से चार्ज होंगे आपके गैजेट्स !

सुनकर चौंक गये ना लेकिन ये बिल्कुल सच है क्योंकि गैजेट्स को चार्ज करने के लिये जिस हीट की जरूरत होती है वो कॉफी मग से मिल सकती है। बात करते हैं एन मकोसिंस्की की जो 17 साल की लड़की है। आज हम उसके बारे में बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एन जल्द ही पीट्सबर्ग में होने वाले साइंस फेयर में अपना एक और अविष्कार पेश करने वाली हैं। एन का यह आविष्कार एक ‘ई ड्रिंक ‘ कॉफ़ी मग है।
ये भी पढ़ें – आपके बहुत काम आयेंगे ये गैजेटस..!
यह ई ड्रिंक कॉफ़ी मग पेल्टिएर टाइल्स से कवर किया गया है। यह मग गर्म पेय पदार्थों की हीट को लेकर गैजेट्स चार्ज करता है। इसके नीचे एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से गैजेट्स आसानी से चार्ज किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें – मिस्ड कॉल से करें मोबाइल रिचार्ज
एन कहती हैं कि “जब भी कुछ गर्म पीते हैं चाय या कॉफ़ी या कुछ और तो हम हमेशा उसके थोड़े ठंडे होने का इन्तजार करते हैं। वो वेस्ट हो रही हीट को क्यों न इस्तेमाल किया जाए जो असल में एक तरह की एनर्जी है।” इसी को उन्होंने इस मग के जरिये प्रयोग किया।