दिल्ली और यूपी ( UP ) में फिर बढ़ेगी ठंड, जानें क्यों?
मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के आखिरी तक राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी रहेगा

नई दिल्ली: 14 जनवरी यानी कि (मकर संक्राति) के बाद ऐसी मान्यता है कि सूर्य देवता दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं। जिसके बाद ठंड कम हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाको में कड़ाके कि ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) की वजह से मौसम बदल रहा है।
राज्यों में शीतलहर का प्रकोप
जनवरी माह के अंतिम दिनों तक यूपी के अधिकतर राज्यों में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आईएमडी (IMD) के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, बंगाल, राजस्थान सहित भारत के कुछ राज्यों में घना कोहरा छाया है। आने वाले 2 से 3 दिनों तक शीतलहर की वजह से ठंड बढ़ने की आशंका है।
Fog & Visibilities observed at 0830 IST of 24.01.2021:-
♦ Fog observed (at 0830 hours IST of today): Dense to Very Dense Fog observed in most pockets over East Uttar Pradesh; in some pockets over West Uttar Pradesh and in isolated pockets over Punjab, Uttarakhand,— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 24, 2021
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आने वाले सप्ताह में घना कोहरा और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े: प्रदेश में 28,29 जनवरी को कोरोना टीकाकरण की तैयारियां समय से करें सुनिश्चित: CM Yogi
मौसम विभाग (Weather Department) का अनुमान
♦ Dense to very dense Fog in isolated/some pockets very likely over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, UP, north Rajasthan, Assam & Meghalaya and Manipur& Tripura during next 4-5 days; over Bihar, north Madhya Pradesh, West Bengal & Sikkim and Odisha during next 2-3 days.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 23, 2021
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 4 से 5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, नॉर्थ राजस्थारन, असम, मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ हि आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है।
यह भी पढ़े: बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर गयी लड़की ने देखा कुछ ऐसा की उड़ गए होश