कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त मारपीट, देखें वीडियो

पंजाब: स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर माहौल गर्म होने लगा है। पार्टी के प्रत्याशी एक दूसरे को चैलेंज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी दौरान जलालाबाद में नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता के बीच मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से फायरिंग होना शुरु हो गई। जिससे फायरिंग में तीन लोगों को गोली भी लग गई।
सुखबीर बादल पर हमला
पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला बोल दिया गया। खबर यह भी है कि अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोली भी चलाई गई है। जिसमें तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।
मारपीट का वीडियो वायरल
#WATCH | Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal's vehicle attacked in Jalalabad, Punjab.
(Note: Strong language) pic.twitter.com/kH9HWL9ZPg
— ANI (@ANI) February 2, 2021
कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो रही है और दोनों दल के नेता एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP पुलिस की शर्मनाक हरकत, बच्ची को ढूंढने के लिए उसकी मां से करवाया ऐसा काम…