राफेल पर फिर से सियासी घमासान शुरू SC के फैसले के बाद कांग्रेस, बसपा और आप ने केंद्र सरकार को घेरा

नई दिल्ली: लोक सभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने राफेल मामले में दायर की गई रिव्यू पिटिशन पर नए दस्तावेज के आधार पर सुनवाई का फैसला किया है। इसके बाद विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं।
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया- मोदी जी, आप चाहें जितना भाग ले या झूठ बोल लें। मगल, देर-सबेर सच सामने आ ही जाता है। राफेल घोटाले से जुड़े तार धीरे-धीरे बाहर आ रहे हैं और अब उसे छिपाने के लिए कोई ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट नहीं है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर सम्मानित कानूनी सिद्धांत को बरकरार रखा है। मोदीजी ने राफेल पर अपने भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए स्वतंत्र पत्रकारों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम लागू करने की धमकी दी थी। मोदीजी चिंता मत करें, अब जांच होने वाली है, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं।
Modiji, you can run and lie as much as you want,
But sooner or later the truth comes out.
The skeletons in #RafaleScam are tumbling out one by one.
And now there is ‘no official secrets act’ to hide behind.
1/2— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 10, 2019
SC has upheld a time honoured legal principle;
A rattled Modiji had threatened to invoke Official Secrets Act against independent Journalists for exposing his corruption on #Rafale.
Don’t worry Modiji, an investigation is going to take place now, whether you like it or not
2/2— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 10, 2019
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा मोदी जी हर जगह कह रहे थे कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राफेल में क्लीन चिट मिली है। आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि मोदी जी ने राफेल में चोरी की है, देश की सेना से धोखा किया है और अपना जुर्म छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।