क्या #PathankotAttack अजित डोवाल की चूक से हुआ ?


नई दिल्ली। पठानकोट के एयरबेस में आतंकवादियों के घुसने से लेकर उसके बाद के ऑपरेशन में कहां कहां चूक हुई। इस बात को लेकर रोज नए सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की भूमिका पर भी सवाल उठा रही है कि क्या इस ऑपरेशन की योजना बनाने में कुछ खामियां रह गईं।
यह भी पढ़े : आतंकियों ने पाकिस्तान के एयरबेस पर ट्रेनिंग ली थी…
#Pathankot में आतंकी हमले का अलर्ट मिलने के साथ ही दिल्ली से एनएसजी की एक टीम को हमले के पहले ही पठानकोट भेज दिया गया था। लेकिन जानकार इस फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़े : आतंकी ने लिखा पैगाम: ले लिया अफजल गुरु का इंतकाम…
मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के सेना के इस्तेमाल ना करने पर कहा एनएसजी बेटर ट्रेन्ड है। हालांकि रक्षा मंत्री पर्रिकर भी ये कह चुके हैं कि #PathankorAttack के मामलें में कुछ खामियां जरूर रहीं लेकिन इस सवाल का कोई जवाब नहीं है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है।