खाई में गिरा (Container) कंटेनर, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में खाई में गिरा कंटेनर, छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल

अमरोहा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अमरोहा जिले के गजरौली क्षेत्र में टायर फटने से पशुओं से भरा कंटेनर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि आज सवेरे लगभग आठ बजे गजरौला क्षेत्रांतर्गत महमूदाबाद गांव के निकट नेशनल हाईवे नम्बर नौ पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक कंटेनर गहरी खाई में जा गिरा। पशुओं से भरा कंटेनर जयपुर से सम्भल जा रहा था कि यह हादसा हो गया।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर खाई में गिरे ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच छह लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दस लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों की पहचान कराई जा रही है।
यह भी पढ़े: Corona Update: विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करोड़ो के पार
यह भी पढ़े: गोवा (Goa) कांग्रेस के बागी विधायकों के मामले में सुनवाई टली