सक्रिय मामलों में कमी के कारण कोराेना मामले फिर बढ़े
स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी बरकरार है। 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे

नयी दिल्ली: पिछले कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद देश में कोरोना संक्रमण के नये मामले फिर बढ़े हैं लेकिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी बरकरार है। 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे और मंगलवार को यह संख्या 26,567 रही लेकिन बुधवार को यह फिर 30 हजार को पार कर गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 32,080 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.35 लाख हो गये। इस दौरान 36,635 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या 92.15 लाख हो गयी है तथा सक्रिय मामले 4957 की कमी से 3.78 रह गये हैं। इसी अवधि में 402 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,360 हो गया है।
देश में कोरोना मामलों की रिकवरी दर 94.66 और सक्रिय मामलों की दर 3.89 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 6365 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 2392 कम हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 53 रही। राज्य में सक्रिय मामले अब 74,460 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,827 हो गया है, वहीं अभी तक 17.37 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.82 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 59,873 रह गये हैं जबकि 2472 लोगों की मौत हो चुकी है।
कितने मरीज कोरोना मुक्त हुए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 176 कम होकर 22,310 रह गयी। यहां अब तक 9763 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.65 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 248 बढ़कर 25,034 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,880 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.58 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 197 कम होकर 5429 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7042 लोगों की मौत हुई है और 8.60 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
यह भी पढ़े: बाइडन की जीत के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी की याचिका खारिज