इराक में कोरोना का कहर, 4,044 नये मामले, मृतकों का आंकड़ा 10,317
बगदाद : दुनिया भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इराक में कोरोना वायरस (कोविड-19) 4,044 नये मामले दर्ज किये गये और इसके बाद यहां इससे प्रभावित होने वाले लगों की संख्या 4,30, 678 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार नये मामलों में 1,542 मामले राजधानी बगदाद, 406 मामले दुहोक, 326 मामले इर्बिल तथा सुलयमनिया में 300 मामले दर्ज किये गये।
यह भी पढ़े : अफगानिस्तान कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या हुई 15, 151 घायल
मृतकों का आंकड़ा
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 63 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 10,317 हो गया है। देश में 3,055 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं और इसके बाद देश में इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3,63,532 हो गयी है। इराके में अब तक 26,44,770 सैंपलों की कोरोना की जांच हुई है।