मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, सामने आये 1363 नए मरीज
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27048 सैंपल की जांच में 1363 नए संक्रमित मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 1,88,018 हो गयी है।

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के फिर से रफ्तार पकड़ने के बीच आज 1363 नए मामले सामने आए और एक्टिव केस बढ़कर 9800 हो गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 27048 सैंपल की जांच में 1363 नए संक्रमित मिले और कुल संक्रमितों की संख्या 1,88,018 हो गयी है। संक्रमण की दर पांच फीसदी दर्ज की गयी। इसके अलावा 14 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी और यह आकड़ा बढ़कर 3129 हो गया।
इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
आज स्वस्थ होने वालों का आकड़ा 887 रहा और अब तक कुल 1,75,089 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 9800 हो गयी, जो कल तक 9338 थी। सबसे अधिक एक्टिव केस इंदौर जिले में 2163 और भोपाल जिले में 1867 हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 742, जबलपुर में 661, सागर में 250 और उज्जैन में 158 हैं। राज्य के सभी 52 जिलों में एक्टिव केस में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रकोप
नए मामले इंदौर जिले में 255, भोपाल में 231, ग्वालियर में 92, जबलपुर में 60, खरगोन में 23, सागर में 30 और उज्जैन जिले में 27 दर्ज किए गए। रीवा जिले में 45, रतलाम में 64, विदिशा में 39 और राजगढ़ जिले में 26 नए संक्रमित मिले हैं।
मध्यप्रदेश में पहला मामला 20 मार्च को जबलपुर जिले में आया था। पूरे आठ माह से यह प्रदेश कोरोना का प्रकोप झेल रहा है और सभी 52 जिलों में संक्रमित मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी योजना के तहत शासकीय मकान तोड़ने की अनुमति के लिये समिति गठित