तेजी से पैर पसार रहा कोरोना ( Corona ) का नया स्वरूप, इतने देशों में मिले केस

संयुक्त राष्ट्र: ब्रिटेन ( Britain ) में खोजे गए कोरोना का नया रूप धीरे धीरे सभी देशों में फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने कहा कि ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस ( Corona Virus ) का नया स्वरूप 41 देशों में पाया गया है। इसको लेकर सभी देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
WHO ने जारी बयान में कहा, “पांच जनवरी तक ब्रिटेन में खोजे गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप के 40 अन्य देशों में पांच से छह मामले पाए गए है। WHO ने कहा कि शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) और छह अन्य देशों में इसका वायरस के इस स्वरूप का पता चला था।
बता दें कि 14 दिसंबर को ब्रिटेन ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप की घोषणा की थी जोकि 70 प्रतिशत अधिक तेजी से फैलता है। इसके बाद कई देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी उड़ानों को स्थगित कर दिया था। हालांकि इसको लेकर सभी देशों में अलर्ट जारी हो गया है।