Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के 15,388 नए मामले, जानें राज्यों में संक्रमण का आंकड़ा
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस COVID19 के 15,388 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हुई है

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) COVID19 के 15,388 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हुई है। कोरोना संक्रमण से 77 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,930 हो गई है।
कोरोना एक्टीव केस
देश में सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,08,99,394 है। अब तक कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
ICMR के आंकड़े
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस (Corona virus) के लिए कुल 22,27,16,796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,48,525 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण
दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (COVID-19) के 239 नए मामले सामने आए है। 309 लोगों की कोरोना संक्रमण से रिकवरी और तीन मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल मामले | 6,41,340
|
कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी | 6,28,686
|
कोरोना वायरस से कुल मृत्यु | 10,924
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 1,730
|
मिजोरम में संक्रमण का आंकड़ा
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार के मुताबिक मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,432 है जिसमें 10 सक्रिय मामले, 4,412 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।
यह भी पढ़े: रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबरों की समस्या किया खत्म, अब इस नंबर पर लीजिए सभी सुविधाओं का लाभ
महाराष्ट्र में कोरोना अपडेट
महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटों में 8744 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 9068 मरीज डिस्चार्ज हुए और 22 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 22,28,471 |
कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी | 20,77,112 |
कोरोना वायरस से कुल मृत्यु | 52,500 |
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 97,637
|
UP में संक्रमण का आंकड़ा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,634 है। अब तक संक्रमण से 8,738 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 83,749 सैंपल की जांच की गई।
यह भी पढ़े: बड़े हमले की योजना हुई नाकाम, पाकिस्तान में आतंकवादियों से हुई बड़ी मुठभेड़, कई ढेर