Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 35,871 नए मामले, जानें राज्यों में मौत का आंकड़ा
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस COVID-19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई है

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) COVID-19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई है। कोरोना से 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है।
कोरोना एक्टीव केस
देश में कोरोना सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मरीजों की कुल संख्या 1,10,63,025 है। अब तक देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस (Corona virus) की वैक्सीन लगाई गई है।
कोरोना सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
दिल्ली में संक्रमण का आंकड़ा
दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 536 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 319 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 6,45,025
|
कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज | 6,31,375
|
कोरोना वायरस से कुल मृत्यु | 10,948
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 2,702
|
गुजरात में बढ़ा संक्रमण का खतरा
गुजरात में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण अहमदाबाद (Ahmedabad) के सभी उद्यान और पार्क आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है। ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा।
पुणे में संक्रमण का आंकड़ा
पुणे (Pune) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 4,745 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 4,48,567
|
कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज | 4,12,320
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 26,961
|
कोरोना संक्रमण से कुल मृत्यु | 9,455
|
महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23,179 नए मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 9,138 मरीज डिस्चार्ज और 84 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 23,70,507
|
कोरोना संक्रमण से कुल डिस्चार्ज मरीज | 21,63,391
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 1,52,760
|
कोरोना वायरस से कुल मृत्यु | 53,080 |
मिजोरम में संक्रमण का आंकड़ा
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम (Mizoram) सरकार मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,445 है जिसमें 15 सक्रिय मामले, 4,417 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।
यह भी पढ़े: महिलाओं के कपड़े चोरी कर करते थे गंदा काम, चढ़ गये पुलिस के हत्थे