Corona Update: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख पार, राजधानी में मिले 478 नए केस

लखनऊ: देश भर में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक देश में 65 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में यूपी में 3631 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 4860 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर 60 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में घटी एक्टिव केसों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। प्रदेश में एक्टिव केसों में लगातार घटोतरी हो रही है। प्रदेश में अब कोरोना से एक्टिव केस की संख्या 47,823 तक पहुंच गई है। अब तक 3,56,826 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि 24 घंटे में 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं पूरे प्रदेश में अब तक 5,977 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है।
राजधानी में 478 नए मरीज
राजधानी लखनऊ में कुछ दिनों से कोरोना के केस घटोतरी हो रही हैं। लोकिन वायरस हर रोज सैकड़ों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 478 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 674 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,10,626 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।
ये भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 75 हजार से ज्यादा नए केस