Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के मामले में उछाल, जानें संक्रमण का आंकड़ा
भारत पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस COVID-19 के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई है

नई दिल्ली: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस COVID-19 के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई है। संक्रमण से 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है।
देश में कोरोना (Corona) सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है। देश में अब तक कुल 7,30,54,295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
कोरोना सैंपल टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस (Corona virus) के लिए कुल 24,69,59,192 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,46,605 सैंपल कल टेस्ट किए गए है।
मिजोरम में संक्रमण
सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार के मुताबिक मिजोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,487 है जिसमें 40 सक्रिय मामले, 4,436 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं।
झारखंड में कोरोना से रिकवरी
झारखंड (Jharkhand) में आज 694 नए COVID-19 मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 137 रिकवरी और 1 मौत दर्ज की गई है।
कोरोना संक्रमण के कुल मामले | 1,25,585
|
संक्रमण से रिकवरी | 1,20,562
|
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले | 3908
|
कोरोना वायरस से मृत्यु | 1112
|
MP में कोविड के मामले
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज 2777 नए कोविड-19 मामले सामने आए है। कोरोना संक्रमण से 1482 रिकवरी और 16 मौतें दर्ज की गई हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल मामले | 3,00,834 |
कोरोना संक्रमण से रिकवरी | 2,77,484 |
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले | 19,336 |
कोरोना से मौतें | 4014 |
पंजाब में संक्रमण का आंकड़ा
पंजाब (Punjab) में पिछले 24 घंटे में 2903 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के कुल मामले | 2,31,734
|
कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी | 2,13,327
|
कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले | 25,458
|
कोरोना से मृत्यु | 6,983
|
यह भी पढ़े: ‘Laxmi’ ने तोड़े पिछले 5 साल के सारे रिकॉर्ड, Akshay Kumar ने ख़ुशी जताते हुए कह डाली यह बात