इतिहास में दर्ज Corona Vaccine संजीवनी बूटी, लोगों का भ्रम हुआ दूर, जानें कैसे?
कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का पहला टीका लगवाने वाले पहले व्यक्ति बने एम्स के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के कर्मचारी ‘मनीष कुमार’, डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने खुद लगवाई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को मात देने के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) टीकाकरण अभियान का शंखनाद हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है।
वैक्सीन लगवाने वाला पहला नागरिक
दिल्ली में स्थित एम्स (AIIMS) में टीकाकरण अभियान की पहली शुरुआत की गई। देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का सबसे पहला टीका एम्स के सैनिटेशन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी “मनीष कुमार” को लगाया गया। इसी के साथ मनीष कुमार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले देश के पहले नागरिक बन गए हैं।
#WATCH | Manish Kumar, a sanitation worker, becomes the first person to receive COVID-19 vaccine jab at AIIMS, Delhi in presence of Union Health Minister Harsh Vardhan. pic.twitter.com/6GKqlQM07d
— ANI (@ANI) January 16, 2021
लोगों का भ्रम हुआ दूर
इसी दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Director Doctor Randeep Gularia) ने लोगों का भ्रम दूर करने के लिए खुद कोरोना वैक्सीन की डोज ली। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया कोरोना वैक्सीन लेने वाले तीसरे व्यक्ति बने। डॉक्टर गुलेरिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की मौजूदगी में यह कोरोना वैक्सीन लगवाई है।
ताकि लोगों में जगे विश्वास !
मेरी उपस्थिति में #AIIMS, Delhi के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया जी ने भी कोरोना का टीका लगवाया। निश्चित रुप से इस पहल से लोगों में यह विश्वास जागेगा कि यह टीका सुरक्षित है और इसे हर लाभार्थी को बिना किसी शक के लगवाना चाहिए।#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/GVnqECRKWl
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 16, 2021
यह भी पढ़े: UP के सिंचाई विभाग (Irrigation Department) में नौकरी की बौछार
कोरोना का अंत
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमने दुनिया का सबसे बड़ा (Corona vaccine) टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सुगम कार्यक्रम होगा और हम बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: बढ़ सकती हैं Arnab Goswami की मुश्किलें, WhatsApp चैट हुए लीक