सौरव गांगुली के परिवार में पहुंचा कोरोना वायरस, एक के बाद एक 4 लोग संक्रमित

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अब यह महामारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के परिवार में भी पहुंच चुकी है. उनके बड़े भाई इसकी चपेट में आ गए. पीटीआई के अनुसार स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. यही नहीं स्नेहाशीष की पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं.
पिछले सप्ताह सास और ससुर चपेट में आए
रिपोर्ट के अनुसार स्नेहाशीष के सास और ससुर पिछले सप्ताह कोरोना की चपेट में आ गए थे. चारों ने सेहत संबंधी शिकायत की और सभी में कोविड-19 के ही लक्षण नजर आए. जब वे दूसरे घर में रह रहे थे. वह गांगुली का पैतृक घर नहीं था. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चारों को ही एक निजी नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया है.
नर्सिंग होम के एक सूत्र ने बताया कि उन्हें डिस्चार्ज किया जाए, या नहीं यह टेस्ट के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. हालांकि सौरव गांगुली पिछले कुछ दिनों में अपने भाई के संपर्क में आए, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष और उनका परिवार पूरी सावधानी रख रहा है. स्नेहाशीष वर्तमान में बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं. उन्होंने अपने समय में बंगाल क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया था.
आज है जिंदगी का यादगार दिन
कोई भी परिवार पर इस तरह का संकट नहीं देखना चाहता. ऐसी खबरों से पूरा परिवार हिल जाता है. वैसे आज यानी 20 जनवरी गांगुली की जिंदगी का सबसे यादगार दिन है. उन्होंने 24 साल पहले आज ही के दिन इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर शनिवार को कहा कि आज का दिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन है. गांगुली परिवार में आए इस संकट से जरूर परेशान होंगे. उम्मीद करते हैं कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और उनका पूरा परिवार सुरक्षित हो.