UP में कोरोना की ताबड़तोड़ Entry, पिछले 24 घंटों में 15,353 नए कोविड मामले बढ़े
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए कोविड मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कोविड वैक्सीन के कुल 85,15,296 डोज दिए गए हैं

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक साबित हो रही है। राज्यों में संक्रमण का ग्राफ हवा की भी तेज गति से बढ़ रहा है। जिसकी चपेट में अब पूरा उत्तर प्रदेश खतरे के निशान पर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए कोविड मामले सामने आए हैं। अब तक राज्य में कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) के कुल 85,15,296 डोज दिए गए हैं।
संक्रमण का आंकड़ा
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले | 71,241 |
कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी | 6,11,622 |
टीका उत्सव
कोरोना (Corona) महामारी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने अधिक संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन देने का बड़ा अभियान रविवार यानी आज से शुरू कर दिया है। इस अभियान का नाम है ‘टीका उत्सव’ जो 4 दिनों तक चलेगा। टीका उत्सव (Vaccination Festival) में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। यूपी के 75 जिलों में 6000 केंद्र पर आज से टीका उत्सव शुरू किया गया है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 15,353 नए कोविड मामले सामने आए हैं।
सक्रिय मामले: 71,241
कुल रिकवरी: 6,11,622अब तक राज्य में कोविड वैक्सीन के कुल 85,15,296 डोज़ दिए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
कोविड कमांड सेंटर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लाल बाग के कोविड कमांड सेंटर पहुंचे। इस दौरान लखनऊ के उच्च अधिकारियों के साथ लखनऊ डीएम और कमिश्नर भी मौजूद रहे।
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,08,087 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,20,81,443 है। देश में अब तक कुल 10,15,95,147 लोगों को कोरोना वायरस (Corona virus) की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,12,047 सैंपल कल टेस्ट किए गए।