कोर्ट में सलमान के मौजूद न होने पर जज ने जताई नाराजगी, जमानत खारिज करने की दी चेतावनी

जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में मिली 5 साल की सजा के खिलाफ अपील करने के बाद गुरुवार यानी आज एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए। उनके वकील ने एक बार फिर हाजिरी माफी का आवेदन दिया। इस पर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर अगली पेशी पर उपस्थित नहीं हुए तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी।
आपको बता दें मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। कोर्ट ने सलमान को अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है। पिछले साल 5 अप्रैल को जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने काला हिरण शिकार प्रकरण में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।
जानकारी के मुताबिक सुनवाई के दौरान सलमान खान कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश भी हुए थे। तब सलमान पांच मिनट कोर्ट में रुके थे। इसके बाद सलमान कोर्ट में लगातार हाजिरी माफी पेश करते आए हैं। पिछली पेशी (इसी साल जून) पर कोर्ट ने सलमान के वकील से कहा था कि वे लंबे समय से हाजिरी माफी ले रहे हैं। अगली पेशी पर उन्हें हाजिर रहने के लिए कहें।