आपके कोविड डाटा की हुई नीलामी, अब क्या होगा
सरकारी कोविड डाटा लीक

डेस्क। सरकारी सर्वर से हज़ारों नागरिकों का कोविड – 19 से जुड़ा डाटा लीक हुआ साथ ही ऑनलाइन नीलामी के लिए भी जारी कर दिया गया। ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि यह डाटा वैक्सीन रेजिस्ट्रेशन ऐप कोविन से लीक हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार इस लीक डाटा में नाम, लिंग, उम्र, फ़ोन नो०, पते कोविड टेस्ट और वैक्सीनशन से जुड़ी जानकारी शामिल है। साइबर सुरक्षा अध्ययनकर्ता राजशेखर राजहरिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि गूगल के सर्च इंडेक्स पर करीब 9 लाख नागरिकों का डाटा सार्वजनिक हो रहा है। इन डाटा के आधार पर उन्हें फ्रॉड कॉल किए जा सकते हैं। लोगों को इसकी मदत से फोन बैंक या किसी अहम एजेंसी की ओर से होने का विश्वास दिलाकर आसानी ठगा जा सकता है।
सरकार ने क्या कहा जाने-
सरकार की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि वे इस मामले की जांच करवा रहे हैं। हालांकि अभी लग रहा है कि यह डाटा कोविन का नहीं है, क्योंकि इस प्रक्रिया में लोगों के घरों का एड्रेस या कोविड स्टेटस नहीं लिए गए थे।