स्ट्रीट फूड खाने के हैं शौकीन तो अब इन हेल्दी चाट रेसिपी के साथ पूरी होगी क्रेविंग


मगर कुछ लोग हेल्दी खाने के शौकीन होते हैं जिसकी वजह से वह चाहकर भी अपने इस फेवरेट स्नैक को खाने से परहेज करते हैं, क्योंकि टिक्की और आलू जैसी सभी चीजें फ्राइड होती हैं. लेकिन, अगर आप चाहें तो इस मजेदार स्नैक का मजा ले सकते हैं और वो भी पूरी तरह हेल्दी तरीके से.
हमने यहां चाट रेसिपीज की एक हेल्दी लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप टी टाइम, ऑफिस टाइम के दौरान या फिर हल्की फुल्की भूख लगने पर खा सकते हैं. चलिए डालते हैं एक नजर इन रेसिपीज पर.
ब्रॉकली चाट रेसिपी
गोभी जैसे दिखने वाली ब्रॉकली खाने के बहुत से फायदे हैं, यह बात सभी जानते हैं. हालांकि, कई लोगों को ब्रॉकली खाना पसंद नही होता. ब्रॉकली को हल्का सा रोस्ट करके इसमें दाल, बीन्स, आलू, स्प्राउट्स का इस्तेमाल करते हुए एक बढ़िया ड्रेसिंग के साथ इसे तैयार कर चटपटे तरीके से खाएं और ब्रॉकली का मजा उठाए.
स्प्राउट्स एंड कॉर्न चाट रेसिपी
इस चाट रेसिपी में स्वाद के साथ आपको प्रोटीन, विटामिन K, डाइट्री फाइबर, विटामिन सी और फोलेट जैसे मिनरल्स एकसाभ भरपूर मात्रा में मिलेंगे. इसके लिए आप सभी अंकुरित स्प्राउट्स के साथ कॉर्न मिलाकर इसमें चटपटे मसाले डाले.