श्रीनगर में पलट गया सीआरपीएफ का ट्रक, 19 जवान घायल

श्रीनगर। श्रीनगर में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 19 जवान घायल हो गए। शहर के बेमिना क्षेत्र में सीआरपीफ के वाहन से चालक का नियंत्रण हटने से वाहन पलट गया।
पुलिस के मुताबिक, एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है। हालांकि, जिन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई है, उसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) रविदीप साही ने कहा कि दो पत्थरबाजों के पथराव करने के बाद वाहन पलट गया और यदि चालक वाहन को नहीं घुमाता तो दो पत्थरबाज कुचले जाते।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएपी) इस्माइल इम्तियाज पारे ने कहा कि घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिग में पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है।