जैकी भगनानी की जेजस्ट म्यूजिक की ट्रैक ‘चूड़ियां’ से जुडी डांसिंग सेंसेशन डिट्टो

मुंबई: जैकी भगनानी की म्यूजिक लेबल ने खुद को भारत के सबसे होनहार उपक्रमों में से एक के रूप में स्थापित किया है| अंतर्राष्ट्रीय बार्बी गर्ल डिट्टो ने अपने शानदार डांस मूव्स से दुनिया भर के दर्शकों को लुभाया है| ये गाना देव नेगी द्वारा गाया गया है और मुदस्सर खान द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है| इससे पहले भगनानी का गाना ‘कमरिया’ पिछले नवरात्रि में लॉन्च किया गया था और ये दर्शकों का पसंदीदा बन गया था|
आपको बता दें की डांसिंग सेंसेशन डिट्टो की बात करें का जन्म अमेरिका में हुआ था। 21 साल की डिटो डांसिंग से जुड़े कई बड़े मुकाबलों में अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। वह पॉपुलर ‘द एलन शो’ में कई बार नजर आ चुकी हैं।
डिट्टो ने इस बारे में कहा, “जैकी ने इस बेहतरीन गीत के लिए मेरे बारे में सोचा इसके लिए मैं सम्मानित हूं. पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और यह एक दिल को छू लेने वाला अनुभव रहा है|” उन्होंने आगे कहा, “‘चूड़ियां’ में परफॉर्म कर पाना और भारत में त्यौहारों का हिस्सा बनना मेरे लिए एक बहुत बड़े कॉम्प्लीमेंट के जैसा है|”