‘द ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट’ में लगी भीषण आग

ग्लासगो: ग्लासगो का दुनियाभर में मशहूर स्कूल ‘द ग्लासगो स्कूल ऑफ आर्ट’ की इमारत के एक हिस्से के आग में जलकर नष्ट हो जाने के चार साल बाद फिर से भीषण आग लगी है। बीबीसी के मुताबिक, शुक्रवार रात लगभग 11.15 बजे आग लगने के बाद इसकी लपटों के फैलने की शुरुआत मैकिन्टॉश बिल्डिंग से हुई।
आग फैलने से आसपास की इमारते और परिसर का नाइटक्लब व ओ2 एबीसी म्यूजिक का कार्यक्रम स्थल भी इसके चपेट में आ गए। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर कई दमकल गाड़िया भेजी गईं, जहां 60 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे।
मैकिन्टॉश बिल्डिंग मई 2014 में लगी आग में बुरी तरह से नष्ट हो गई थी और यह लाखों पाउंड की लागत से फिर से नवीनीकरण होने के बाद अगले साल खुलने वाला था। बीबीसी के अनुसार, चार्ल्स रेनी मैकिन्टॉश के डिजाइन पर आधारित मैकिन्टॉश बिल्डिंग 1909 में बनकर तैयार हुई थी।