डीसीजीआई ने जाइडस कैडिला को कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए दी मंजूरी
जाइडस कैडिला ने कहा कि दूसरे चरण के मानव परीक्षण के नतीजों के अनुसार, उसकी कोरोना वैक्सीन प्रभावी है।

नई दिल्ली: दवा कंपनी जाइडस कैडिला को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए अनुमति दे दी है।
कंपनी ने जानकारी दी कि डीसीजीआई की मंजूरी के बाद उसकी कोरोना वैक्सीन के लिए तीसरे चरण का मानव परीक्षण इसी माह शुरु हो जायेगा। यह परीक्षण देशभर के 20 से 25 केंद्रों पर किया जायेगा। यह परीक्षण 250 वॉलंटियर पर होगा।
जाइडस कैडिला ने कहा कि दूसरे चरण के मानव परीक्षण के नतीजों के अनुसार, उसकी कोरोना वैक्सीन प्रभावी है। इस वैक्सीन की एक ही खुराक दी जायेगी। कंपनी के चेयरमैन पंकज पटेल ने बताया कि वैक्सीन का ट्रायल 2021 तक पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
अहमदाबाद में मौजूद जायडस कैडिला के लैब में कोरोना का वैक्सीन ZyCoV-D बनाया जा रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस बायोटेक पार्क का दौरा करने के बाद वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए कहा था कि वे कोरोना वैक्सीन बनाने के पीछे लगी टीम के कामों की सराहना करते हैं और भारत सरकार वैक्सीन निर्माण की यात्रा में वैज्ञानिकों के साथ मुस्तैदी के साथ खड़ी है.
यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने नागालैंड में राजमार्ग से जुड़ी 14 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने बच्चों को किया तनावमुक्त, सरकारी स्कूलों में एक दिन का होगा नो-बैग डे