औरैया में 3 दिन से गायब युवक का शव फांसी पर लटका मिला
पुलिस ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम जीवा सिरसानी निवासी शिशुपाल सिंह चौहान का 24 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ अभय प्रताप चौहान कानपुर देहात के पुखरायां में रहकर प्राइवेट जॉब करता था।

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बेला क्षेत्र में तीन दिन से गायब युवक का शव गांव के पास स्थित एक बाग में मफलर के फंदे के सहारे फांसी झूलता मिला।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के ग्राम जीवा सिरसानी निवासी शिशुपाल सिंह चौहान का 24 वर्षीय पुत्र भोला उर्फ अभय प्रताप चौहान कानपुर देहात के पुखरायां में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। भोला की शादी पांच वर्ष पूर्व ग्राम कछपुरा थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात निवासी प्रियंका के साथ हुई थी। बताया जाता है कि वह अपनी ससुराल से 11 दिसम्बर को वापस घर आया था और जहां उसने किसी से न कोई बात की और न ही खाना खाया। 13 दिसंबर को आखरी बार सहार कस्बे में लोगों ने उसे देखा, उसके बाद वह घर वापस नही पहुंचा।
परिवार के लोगों ने सभी रिश्तेदारों और जान पहचान वाली जगहों पर तलाश की पर भोला का कहीं पता नहीं मिला। इस पर परिजनों ने थाना बेला में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को घर वाले और गांव के लोग खेतों में उसकी खोजबीन कर रहे थे। खोजते हुए जब बगिया की ओर पहुंचे तो घनी झाड़ियों में झांक कर देखा तो अभय प्रताप का शव पीपल की एक टूटी पड़ी डाली में मफलर से फांसी पर झूलता दिखाई दिया।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पप्पू सिंह व औरैया से पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़े:
- लखनऊ चिड़ियाघर से दुःखद खबर, नहीं रही वृद्ध बाघिन इप्शिता
- यमुना एक्सप्रेस-वे की मोड़ पर मिला युवक का शव, पत्थर से कुचलकर हुई हत्या