शाहरूख खान के करीबी दोस्त की मौत,कहा तुमको न भूल पाएंगे

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सितारों के साथ उनके फैंस भी सदमे में हैं.बता दे की अप्रैल के अंत में जहां दो अभिनेतों ने दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं अब शाहरुख खान के एक करीबी की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. शाहरुख खान के करीबी दोस्त अभिजीत अब इस दुनिया में नहीं रहे. यह जानकारी खुद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर दी है. SRK की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बहुत अहम सदस्य और शाहरुख के करीबी दोस्त अभिजीत का निधन हो गया है. अभिजीत के निधन से शाहरुख को बड़ा झटका लगा है. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शाहरुख खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अभिजीत को श्रद्धांजलि दी गई गई है. जिसमें लिखा है, ‘रेड चिलीज परिवार के पहले टीम के सदस्यों में से एक अभिजीत के निधन ने हमारे दिलों में गहरा शोक दिया है. हम उनके और उनके आस-पास होने की मौजूदगी को याद करेंगे. उनकी आत्मा को शांति मिले. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं.’
जिसके बाद शाहरुख ने भी इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाने की यात्रा शुरू की. अभिजीत मेरे सबसे अच्छा सहयोगी थे. हमने कुछ अच्छा किया, और कुछ गलत, लेकिन हमेशा हम आगे बढ़ें. वह टीम के सबसे मजबूत सदस्य थे. आप बहुत याद आओगे मेरे दोस्त.’