करंट की चपेट में आने से बंदर के बच्चे की मौत!

पटना। छपरा जिले के साहेबगंज चौक पर एक बंदर के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। सड़क पर बच्चे को मृत देखकर मादा बंदर बार-बार उसे उठाने की कोशिश करने लगी। यह पूरा दृश्य देखकर लोगों की भीड़ लग गई। बंदरिया अपने बच्चे को बार-बार गोद लेती और आसपास के सभी लोगों की तरफ देखती, मानों वह लोगों से मदद मांग रही है।
छपरा के साहेबगंज चौक पर रविवार को एक बंदर का बच्चा बिजली की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। बच्चे का शव बीच सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद उसकी मां शव को बार-बार उठाकर देखने लगी, मानो उसे बच्चे की मौत का यकीन नहीं हो रहा हो।
वह शव को कभी सीने से लगाती तो कभी वहां मौजूद लोगों की ओर देखकर कातर भाव से चिल्लाकर कुछ कहती। शायद वह अनहोनी की आशंका भांप बच्चे को ठीक करने की गुहार लगा रही थी।
जब उसकी मदद के लिए कोई आगे नही आया तो उसने अपने बच्चेे को लेकर सड़क के किनारे एक बैंक की सीढ़ी पर चली गयी। वहां पर कुछ घण्टे बैठने के पश्चात वह अपने बच्चे को लेकर कहीं निकल गयी।