कोलंबिया में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 30,000 तक पहुंची
स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,769 नए मामले है।

बोगोटा: कोलंबिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 10 लाख सात हजार 711 पहुंच गई हैं तथा इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,000 हो गई। स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,769 नए मामले है। इनमें से अधिक 2,531 मामले राजधानी बोगोटा, इसके बाद एंटिओक्विया विभाग में 1864 तथा वैले डेल काउका क्षेत्र में 631 मामले सामने आए है।
मंत्रालय के अनुसार इसके अलावा 198 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामले बढ़कर 68,008 हो गए तथा बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 9,07379 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि एक दिन पहले 35,947 लोगो का पीसीआर परीक्षण और 14,446 लोगों का एंटीजन परीक्षण किया है।
इसे भी पढ़े: रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और बेंजामिन गांट्ज की मुलाकात, क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा